
Upsc Interview : ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है ?
Upsc Interview : ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है ? । इंटरनेट पर अक्सर सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से सवाल वायरल होते रहते है । सरकारी नोकरी के लिए भी सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण होती है ।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आप सबके ज्ञान को बढ़ाने के लिए GK प्रश्नों की एक श्रंखला शुरू की है । इस सीरीज में आपको GK से जुड़े सवाल जवाब मिलेंगे , जो आपने पहले भी सुने होंगे ।
ये सवाल आप अपने दोस्तों से पुछकर माइंड गेम भी खेल सकते है । आप ये जान सकते हैं आपके दोस्तों में या आपकी फैमिली में कौन कितना बुद्धिमान है । चलिए शुरू करते है ……
नमस्कार दोस्तों आज मैं प्रतियोगी परीक्षा एग्जाम्स के लिए GK, English, Reasoning, Math प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं इस टेस्ट में अलग-अलग विषयों के प्रश्न मौजूद हैं जिसका ऑनलाइन टेस्ट हमने आप सभी को नीचे प्रोवाइड किया है यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना .
Gk के टेस्ट में कुल 20 क्वेश्चन आपसे पूछे जायँगे । जिनके ans भी आपको साथ कि साथ बता दिए जायँगे । जिससे आपको वो ज्यादा समय तक याद रहे !
Today’s Topic : Interview Questions For UPSC Exam .
In This Mock Test , You will Get the practice of Static Gk Subject .
आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकेंड होंगे। टेस्ट शुरू करने के लिए Start Test बटन पर क्लिक करें। आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हो तो यह आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आप सभी को जीके इंग्लिश रिजनिंग मैथ के मिक्स प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दिया है इस टेस्ट को करने से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर पाओगे इसलिए आप सभी इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है |
निर्देश को ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न एग्जाम के लिए अनिवार्य है ।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है ।
- कुल 20 प्रश्न का टेस्ट है ।
- यह टेस्ट 40 अंको का है ।
इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकरात्मक मार्किंग नही है ।
STATIC GK ONLINE TEST
Note : इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं। टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे
GK FOR UPSC SSC RAILWAY EXAMS
1 May 2023 Current Affairs in Hindi
(1) हाल ही में एयर इंडिया का मुख्य तकनीकी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans : सिसिरा कांता दास
(2) हाल ही में जारी ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ के अनुसार वैश्विक स्तर पर प्रवासियों की संख्या कितने मिलियन पहुँच गयी है ?
Ans : 184
(3) हाल ही में कहाँ भारतीय सिनेमा पर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है ?
Ans : कोलंबो
(4) हाल ही में किस देश ने ChatGPT का प्रतिद्वंदी GigaChat-AI Chatbot लांच किया है ?
Ans : रूस
(5) हाल ही में किस मेट्रो ने ‘ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023’ जीता है ?
Ans : चेन्नई मेट्रो
(6) हाल ही में ‘विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans : 29 अप्रैल
(7) हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने ‘चंद्रमा धुल’ से ऑक्सीजन निकाला है ?
Ans : NASA
(8) हाल ही में भारत की महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह किस देश के वॉरगेम में वायुसेना की टीम का हिस्सा बनीं हैं ?
Ans : फ्रांस
(9) हाल ही में किस राज्य के कालेसर नेशनल पार्क में 10 साल बाद बाघ देखा गया है ?
Ans : हरियाणा
(10) हाल ही में ‘वोडाफोन’ ने किसे स्थायी CEO नियुक्त किया है ?
Ans : मार्गेरिटा डेला वैले
(11) हाल ही में डॉ N गोपालकृष्णन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans : वैज्ञानिक
(12) हाल ही में CBDC स्वीकार करने वाली पहली बीमा कंपनी कौनसी बनीं है ?
Ans : रिलायंस जनरल
(13) हाल ही में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023 कहाँ आयोजित हआ है ?
Ans : जम्मू कश्मीर
(14) हाल ही में किसने दुनियां का पहला रोबोटिक चेक इन असिस्टेंट पेश किया है ?
Ans : एमिरेट्स
(15) हाल ही में कृषि मंत्री ने कहाँ ‘मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर’ का शुभारंभ किया है ?
Ans : नई दिल्ली
(16) ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है ?
उत्तर : पूरी
इस पोस्ट अथवा क्विज़ टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp पर शेयर करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

SOME CATEGORIES FOR YOU
HOME PAGE | CLICK HERE |
HISTORY GK | CLICK HERE |
INDIAN GK | CLICK HERE |
WORLD GK | CLICK HERE |
POLITY GK | CLICK HERE |
GEOGRAPHY | CLICK HERE |
LATEST JOBS | CLICK HERE |
Leave a Reply