
Today’s Current Affairs in Hindi | 30 October 2023 Current Affairs in Hindi
Today’s Current Affairs in Hindi News Headlines . Today’s Current Affairs in Hindi . Today’s Current Affairs Pdf . Current Affairs of India .
Current Affairs Questions in Hindi : 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज , सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Current Affairs Quiz in Hindi for 30 October 2023 : भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 30 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)
NEWSPAPER | CLICK HERE |
GK QUIZ | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
TODAY’S CURRENT AFFAIRS
30 October 2023 Current Affairs in Hindi & English Today
(1) Recently ‘Robert Fico’ has become the Prime Minister of Slovakia for the fourth time.
हाल ही में ‘रॉबर्ट फिको’ स्लोवाकिया देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है।
(2) Recently ‘World Audiovisual Heritage Day’ has been celebrated on 27 October.
हाल ही में 27 अक्टूबर को ‘विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस’ मनाया गया है।
(3) Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 7th edition of ‘India Mobile Congress’ (IMC) at Bharat Mandapam in New Delhi.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है।
(4) Recently the Indian Army has organized ‘Chanakya Raksha Samvad 2023’ in New Delhi.
हाल ही में भारतीय सेना ने नई दिल्ली में ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ आयोजित किया है।
(5) Recently, Indian actress ‘Richa Chadha’ has been honored with the ‘Chevalier dans L’ordre des Arts et des Lettres’ award by the Consul General of France for her significant contribution in the field of art.
हाल ही में भारतीय अभिनेत्री ‘ऋचा चड्ढा’ को फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘शेवेलियर डान्स लोर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।
(6) Recently, ’54th International Film Festival of India’ will be organized from 20 to 28 November in the state of Goa.
हाल ही में गोवा राज्य में ‘54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
(7) Recently, actress ‘Katrina Kaif’ has been appointed as its global brand ambassador by the famous Swiss watch manufacturer RADO.
हाल ही में अभिनेत्री ‘कैटरीना कैफ’ को प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कंपनी RADO ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
(8) Recently, Union Education Minister Dharmendra Pradhan has launched 124 ‘PM Shri Schools’ in the state of Haryana.
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा राज्य में 124 ‘पीएम श्री स्कूलों’ का शुभारंभ किया है।
(9) Recently ‘Banni Utsav’ has been celebrated in Kurnool district of Andhra Pradesh state.
हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के कुरनूल जिले में ‘बन्नी उत्सव’ मनाया गया है।
(10) Recently Professor ‘Sarang Dev’ has been appointed by the World Health Organization (WHO) as a member of the Strategic and Technical Advisory Group for Tuberculosis.
हाल ही में प्रोफेसर ‘सारंग देव’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तपेदिक के लिए रणनीतिक और तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
IMPORTANT CURRENT AFFAIRS
Here you Get the Daily and Latest Current Affairs 2023 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं । भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 30 अक्टूबर 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
करंट अफेयर्स क्या है ?
करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.
क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं ?
जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके |
Leave a Reply