
Today’s Current Affairs in Hindi | 28 October 2023 Current Affairs in Hindi
Today’s Current Affairs in Hindi News Headlines . Today’s Current Affairs in Hindi . Today’s Current Affairs Pdf . Current Affairs of India .
Current Affairs Questions in Hindi : 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज , सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Current Affairs Quiz in Hindi for 28 October 2023 : भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 28 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)
NEWSPAPER | CLICK HERE |
GK QUIZ | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
TODAY’S CURRENT AFFAIRS
28 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today
(1) Recently the country ‘Sri Lanka’ has provided free tourist visa to India.
हाल ही में ‘श्रीलंका’ देश ने भारत को मुफ्त पर्यटक वीजा प्रदान किया है।
(2) Recently the 67th ‘Dhammachakra Pravartan Diwas’ was celebrated in Nagpur.
हाल ही में नागपुर में 67वां ‘धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस’ मनाया गया है।
(3) Recently, ‘Sumit Antil’ has won the gold medal in Javelin Throw in the Para Asian Games 2023.
हाल ही में पैरा एशियन गेम्स 2023 में ‘सुमित अंतिल’ ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है।
(4) Recently, ’54th International Film Festival of India’ will be organized from 20 to 28 November in the state of Goa.
हाल ही में गोवा राज्य में ‘54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
(5) Recently, the Election Commission of India (ECI) has decided to make actor ‘Rajkumar Rao’ its national icon.
हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अभिनेता ‘राजकुमार राव’ को अपना नेशनल आइकन बनाने का निर्णय लिया है।
(6) Recently, Lays has appointed international cricketer ‘Mahendra Singh Dhoni’ as its brand ambassador.
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘महेंद्र सिंह धोनी’ को Lays ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
(7) Recently, Indian-origin Indian-American scientist ‘Ashok Gadgil’ has been awarded the National Technology and Innovation Medal by US President Joe Biden.
हाल ही में भारतीय मूल के भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ‘अशोक गाडगिल’ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा राष्ट्रीय प्रौधोगिकी और नवाचार पदक से सम्मानित किया गया है।
(8) Recently Skyroot Aerospace has unveiled ‘Vikram-1’ rocket.
हाल ही में स्काईरुट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम-1’ रॉकेट का अनावरण किया है।
(9) Recently, Australian all-rounder ‘Glenn Maxwell’ has made the record of scoring the fastest century in the World Cup.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ‘ग्लेन मैक्सवेल’ ने विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
(10) Recently American actor ‘Richard Roundtree’ has passed away at the age of 81.
हाल ही में अमेरिकी अभिनेता ‘रिचर्ड राउंडट्री’ का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
IMPORTANT CURRENT AFFAIRS
Here you Get the Daily and Latest Current Affairs 2023 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं । भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 28 अक्टूबर 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
करंट अफेयर्स क्या है ?
करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.
क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं ?
जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके |
Heartfelt thanks to all your team. Because these current affairs help a lot in giving exams.
Today current affairs in hindi
Very nice current affairs questions