
Today’s Current Affairs in Hindi | 17 October 2023 Current Affairs in Hindi
Today’s Current Affairs News Headlines . Today’s Current Affairs in Hindi . Today’s Current Affairs Pdf . Current Affairs of India
Today’s Current Affairs Questions in Hindi : 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज , सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Current Affairs Quiz in Hindi for 17 October 2023 : भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 17 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)
NEWSPAPER | CLICK HERE |
GK QUIZ | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
TODAY’S CURRENT AFFAIRS
17 October 2023 Current Affairs in Hindi & English Today
(1) Recently, Iranian human rights activist ‘Nargis Mohammadi’ has been awarded the Nobel Peace Prize for the year 2023.
हाल ही में वर्ष 2023 के लिए ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता ‘नरगिस मोहम्मदी’ को शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
(2) Recently, Indian cricket icon Mahendra Singh Dhoni has become the new brand ambassador of Jio Mart.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी Jio Mart के नए ब्रांड एंबेसडर बने है।
(3) Recently ‘Yak Churpi’ of Arunachal Pradesh state has received GI tag.
हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य के ‘याक चुरपी’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।
(4) Recently, Indian origin professor ‘Dr. ‘Joyita Gupta’ has been awarded the Spinoza Prize.
हाल ही में जलवायु परिवर्तन के लिए भारतीय मूल की प्रोफेसर ‘डॉ. जोयिता गुप्ता’ को स्पिनोज़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
(5) Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the country’s first high-tech sports training center for the disabled in ‘Gwalior’ of Madhya Pradesh state.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश राज्य के ‘ग्वालियर’ में दिव्यांगजनो के लिए देश के पहले हाई टेक स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर का उद्घाटन किया है।
(6) Recently, according to the American Business Magazine, French businessman ‘ Bernard Arnault’ has got the top position in the annual billionaires ranking.
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के अनुसार एनुअल अरबपतियों की रैंकिंग में फ्रांसीसी बिजनेसमैन ‘बर्नार्ड अरनॉल्ट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(7) Recently, ‘Bharat’ has been elected as the President of ‘Asia-Pacific Institute for Broadcasting Development’ (AIBD) for the third consecutive time.
हाल ही में ‘भारत’ को लगातार तीसरी बार ‘एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट’ (AIBD) का अध्यक्ष चुना गया है।
(8) Recently, ‘World Cerebral Palsy Day’ has been celebrated on 06 October.
हाल ही में 06 अक्टूबर को ‘विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस’ मनाया गया है।
(9) Recently, Pratapgarh railway station of Uttar Pradesh state has been renamed as ‘ Maa Belha Devi Dham Pratapgarh Junction’ .
हाल ही में उतर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन’ कर दिया गया है।
(10) Recently ‘Dilip Nongmaitham’ has been awarded the Children’s Literature Award in Manipuri language.
हाल ही में ‘दिलीप नोंगमैथम’ को मणिपुरी भाषा में बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
IMPORTANT CURRENT AFFAIRS
Here you Get the Daily and Latest Current Affairs 2023 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं । भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 17 अक्टूबर 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
करंट अफेयर्स क्या है ?
करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.
क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं ?
जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके |
Leave a Reply