
Today’s Current Affairs in Hindi | 15 October 2023 Current Affairs in Hindi
Today’s Current Affairs News Headlines . Today’s Current Affairs in Hindi . Today’s Current Affairs Pdf . Current Affairs of India .
Current Affairs Questions in Hindi : 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज , सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Current Affairs Quiz in Hindi for 15 October 2023 : भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 15 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)
NEWSPAPER | CLICK HERE |
GK QUIZ | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
TODAY’S CURRENT AFFAIRS
15 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today
(1) The Indian Government has started ‘Operation Ajay’ to evacuate Indians from Israel.
इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।
(2) Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of development projects worth Rs 4200 crore in the state of ‘Uttarakhand’ .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंड’ राज्य में 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।
(3) ‘Rohit Sharma’ has made the record of hitting most sixes in international cricket.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 लगाने का रिकॉर्ड ‘रोहित शर्मा’ ने बनाया है।
(4) India and China have held the 20th round of Corps Commander level meeting.
भारत और चीन देश ने कोर कमांडर स्तर की 20वें दौर की बैठक की है।
(5) ‘World Sight Day’ has been celebrated on 12th October.
12 अक्टूबर को ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया गया है।
(6) Maharashtra State Government has approved the establishment of independent ‘Scheduled Caste Commission’ .
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी है
(7) ‘India Jewelery Shopping Festival 2023’ has been organized in New Delhi.
नई दिल्ली में ‘इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग महोत्सव 2023’ का आयोजन किया गया है।
(8) ISRO’s second spaceport ‘Thoothukudi’ will be established in Tamil Nadu.
इसरो का दूसरा स्पेसपोर्ट ‘थुथुकुडी’ तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।
(9) 17-year-old Indian-origin scientist ‘Geetanjali Rao’ has been honored by America’s First Lady ‘Jill Biden’ at the White House on the occasion of ‘International Girl Child Day’.
भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।
(10) The sixth annual technology conference ‘Infinity 2023’ has been organized in ‘Noida’ .
‘नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।
(11) Chief Minister of Uttar Pradesh State Government, Yogi Adityanath has unveiled the statue of ‘Raja Ram Mohan Roy’ in Unnao.
उतर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में ‘राजा राम मोहन राय’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।
(12) Justice ‘Ashok Bhushan’, Chairman of ‘National Company Law Appellate Tribunal’ (NCLAT) has inaugurated the ‘8th BRICS Competitiveness Conference 2023’.
‘राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण’ (NCLAT) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ‘अशोक भूषण’ ने ‘8वें ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है।
(13) ‘Pankaj Bohra’ has taken over as the National President of ‘Industrial Chamber Indo-American Chamber of Commerce’ (IACC).
‘पंकज बोहरा’ ने ‘उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
(14) Arunachal Pradesh State Government has approved 7 bridge projects under ‘Setu Bandhan Yojana’ .
अरूणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
(15) American runner Ben Blankenship has been honored with the ‘Athlete Advocacy Award’ at the IOC Climate Action Award 2023.
IOC क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2023 में अमेरिकी धावक बेन ब्लेंकशिप को ‘एथलीट एवोकेसी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
(16) The International Monetary Fund (IMF) has estimated India’s growth rate to be ‘6.3%’ in the current financial year.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर ‘6.3%’ रहने का अनुमान लगाया है।
(17) ‘Navneet Munot’ has become the new chairman of ‘Association of Mutual Funds in India’ (AMFI).
‘नवनीत मुनोत’ ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (AMFI) के नए चेयरमैन बने हैं।
(18) ‘Lake Ladki’ i.e. ‘Pyaari Beti Yojana’ has been started by the Maharashtra State Government.
महाराष्ट राज्य सरकार द्वारा ‘लेक लड़की’ यानी ‘प्यारी बेटी योजना’ शुरू की गई है।
IMPORTANT CURRENT AFFAIRS
Here you Get the Daily and Latest Current Affairs 2023 on our website. These current affairs are Updated by our specialists and are relevant for all competitive tests UPSC, SSC, IAS, Railway-RRB, UPPSC, and Other State Government and Central Jobs/Exams.
Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं । भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 15 अक्टूबर 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
करंट अफेयर्स क्या है ?
करंट अफेयर्स रोजाना देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं का विवरण है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए बेहद ही जरुरी है, क्यूंकि समसामयिकी घटनाओं से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं.
क्या इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं ?
जी हाँ, इस Current Affairs In Hindi पेज पर रोजाना डेली करेंट अफेयर्स अपडेट किए जाते हैं, ताकि आपको आगामी परीक्षा में मदद मिल सके |
Thank you so much sir 🙏🙏