Static GK questions in hindi

Static Gk Questions in Hindi Part 54

टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चेक करें । और आप पहले वाले टेस्ट भी दोबरा दे सकते हो । इससे आपको बहुत फायदा होगा । और आपकी Static Gk strong होजयगी ।

Gk के टेस्ट में कुल 10 क्वेश्चन आपसे पूछे जायँगे । जिनके ans भी आपको साथ कि साथ बता दिए जायँगे । जिससे आपको वो ज्यादा समय तक याद रहे ।

Today’s Topic : Static Gk Questions in Hindi Part 54

निर्देश, ध्यान से पढ़े –
  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  2. प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है
  3. कुल 10 प्रश्न हैं
  4. 50 अंकों का यह टेस्ट है

इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है .

STATIC GK QUESTIONS ONLINE TEST

1217
Created by CRAZY EXAM

Mega Test part 54

1 / 100

केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ?

2 / 100

यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

3 / 100

चोल साम्राज्य का संस्थापक है ?

4 / 100

निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम परिषद को पहली बार के लिए बजट संबंधी मामलों पर चर्चा करने की अनुमति देता है

5 / 100

निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का शहरी स्थानीय शासन निकाय नहीं है?

6 / 100

किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?

7 / 100

गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ?

8 / 100

विश्व में तम्बाकू उत्पादन में भारत का स्थान है ?

9 / 100

निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ?

10 / 100

किस सागर का तट नहीं है ?

11 / 100

विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है ?

12 / 100

मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?

13 / 100

किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?

14 / 100

निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

15 / 100

विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?

16 / 100

निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं ?

17 / 100

विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

18 / 100

बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?

19 / 100

प्रवाल क्या है ?

20 / 100

भारत सरकार अधिनियम, 1935 को बंधन का एक नया चार्टर किसने वर्णित किया?

21 / 100

राष्ट्रीय हथकरगा दिवस कब मनाया जाता है ?

22 / 100

वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?

23 / 100

कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?

24 / 100

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

25 / 100

भारत ने किसके उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है ?

26 / 100

लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

27 / 100

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

28 / 100

रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी ?

29 / 100

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है ?

30 / 100

भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ?

31 / 100

लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?

32 / 100

भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?

33 / 100

समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ?

34 / 100

भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है ?

35 / 100

रबर शब्द किस खेल से संबंधित है ?

36 / 100

सीन नदी कहाँ बहती है ?

37 / 100

किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?

38 / 100

कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?

39 / 100

किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ?

40 / 100

एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?

41 / 100

विजयनगर साम्राज्य की स्थपना कब हुई थी ?

42 / 100

उकाई सिंचाई परियोजना भारत मे किस राज्य में है ?

43 / 100

पाल वंश का संस्थापक था ?

44 / 100

राष्ट्रपति के कार्यालय की रिक्ति को भीतर भरा जाना चाहिए ?

45 / 100

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

46 / 100

दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

47 / 100

विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

48 / 100

रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?

49 / 100

हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?

50 / 100

नीली क्रांति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

51 / 100

भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्रप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं ?

52 / 100

कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?

53 / 100

ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

54 / 100

व्यवसाय के अन्तगर्त आता है ?

55 / 100

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है ?

56 / 100

पल्लवों की राजधानी थी ?

57 / 100

मोहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?

58 / 100

निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?

59 / 100

चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?

60 / 100

नील नदी कहाँ गिरती है ?

61 / 100

भारतीय सविंधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्य निहित है ?

62 / 100

कौन-सा देश विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?

63 / 100

भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है ?

64 / 100

किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाया जाता हैं ?

65 / 100

निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?

66 / 100

भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है ?

67 / 100

निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?

68 / 100

विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?

69 / 100

हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कौन है ?

70 / 100

विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

71 / 100

भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?

72 / 100

संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?

73 / 100

विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

74 / 100

दस्त-ए-काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है ?

75 / 100

अजयपाल संस्थापक थे ?

76 / 100

मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

77 / 100

पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?

78 / 100

भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

79 / 100

खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

80 / 100

रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?

81 / 100

ऑपरेशन फ्लड किस कार्य से सम्बन्धित है ?

82 / 100

किस नदी को 'चीन का शोक' कहा जाता है ?

83 / 100

'ग्रेट बेरियर रीफ' किस के समीप स्थित है ?

84 / 100

भारत की मैरिनो भेड़ किसे कहते है ?

85 / 100

विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?

86 / 100

खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

87 / 100

विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ?

88 / 100

विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है ?

89 / 100

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस कब मनाया जाता है ?

90 / 100

सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ?

91 / 100

आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

92 / 100

लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था ?

93 / 100

प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?

94 / 100

सेन वंश का स्थापक था ?

95 / 100

किसने अपने आप को खलीफा घोषित किया था ?

96 / 100

उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?

97 / 100

पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता है ?

98 / 100

इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है ?

99 / 100

चावल निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

100 / 100

राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है ?

Your score is

The average score is 41%

0%

जैसा कि आप जानते हैं Static Gk सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना Static Gk Questions के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन Static Gk Questions पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो Static Gk बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।

रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण Static Quiz अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।

SOME OTHER CATEGORIES FOR YOU
CURRENT AFFAIRS CLICK HERE
ALL FREE QUIZZES CLICK HERE
TOP 10 IN WORLDCLICK HERE
YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

आपको हमारी वेबसाइट पर रोज Static Gk Quiz पड़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।

Static Questions is very important for all Govt Exams like ssc exam , upsc exam and also for railway exams .

Topic Cover in This Article : Static Gk questions with answers in Hindi , Static Gk Questions in Hindi , Static Gk Questions for ssc exam , Static Gk Questions for Upsc exam , Static Gk Questions for Railway Exams etc .

THANKS.