Static GK questions in hindi

Static Gk Questions in Hindi Part 50

टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चेक करें । और आप पहले वाले टेस्ट भी दोबरा दे सकते हो । इससे आपको बहुत फायदा होगा । और आपकी Static Gk strong होजयगी ।

Gk के टेस्ट में कुल 10 क्वेश्चन आपसे पूछे जायँगे । जिनके ans भी आपको साथ कि साथ बता दिए जायँगे । जिससे आपको वो ज्यादा समय तक याद रहे ।

Today’s Topic : Static Gk Questions in Hindi Part 50

निर्देश, ध्यान से पढ़े –
  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  2. प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है
  3. कुल 10 प्रश्न हैं
  4. 50 अंकों का यह टेस्ट है

इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है .

STATIC GK QUESTIONS ONLINE TEST

1669
Created by CRAZY EXAM

Super Mega Test Part 51

1 / 100

निम्‍नलिखित में से किस लेखक ने अकबर के दीन -ए- इलाही को 'उनकी मूर्खता का, न कि बुद्धिमत्ता का स्‍मारक' कहा है?

2 / 100

स्‍वर्ण जयन्‍ती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) का मुख्‍य उद्देश्‍य किस प्रकार के रोज़गार के अवसर उत्‍पन्‍न करना है ?

3 / 100

निम्नलिखित में से किस पदार्थ का ओडिशा की बदमपहाड़ खानों में खनन किया जा रहा है?

4 / 100

सदभावना दिवस कब मनाया जाता है ?

5 / 100

निवारक निरोध अधिनियम (प्रिवेन्टिव डिटेन्शन एक्ट) द्वारा क्या रोका जा सकता है ?

6 / 100

जब अन्‍तरिक्ष यान से पृथ्‍वी का परिक्रमण किया जाता है तो भारहीनता क्‍यों महसूस की जाती है ?

7 / 100

कौन सा बैक्टीरिया निमोनिया रोग का कारण है ?

8 / 100

निम्‍नलिखित में से कौन दाता परमाणु नहीं है ?

9 / 100

मीठे पानी की एक स्‍वस्‍थ मछली को खारे पानी में रखा जाए तो उसके संभावित परिणाम क्‍या होंगे ?

10 / 100

गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे ?

11 / 100

कौन से अंग पर अंगुली के समान उभरी हुई संरचनाएँ होती है, जिन्हे दीर्घरोम अथवा रसांकुर कहते है?

12 / 100

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस कब मनाया जाता है ?

13 / 100

निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है?

14 / 100

निम्‍नलिखित में से भारत का कौनसा क्षेत्र 'पारिस्थितिकीय अति- क्रियाशील स्‍थल' (हॉटस्पाट) माना जाता है ?

15 / 100

निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है?

16 / 100

निम्नलिखित में से राष्ट्रीय आय के लिए किसका अधिकतम योगदान है ?

17 / 100

हिग्‍स बोसोन ' शब्‍द का सम्‍बन्‍ध किससे है ?

18 / 100

कलमकारी चित्रकला का संबन्ध किससे है?

19 / 100

ऐल्‍डेहाइड क्या है ?

20 / 100

0°K किसके बराबर है ?

21 / 100

ऑर्निथोफिली किसके द्वारा होता है ?

22 / 100

निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है ?

23 / 100

स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) में बचत व ऋण गतिविधियों से संबंधित निर्णय कौन लेता है?

24 / 100

मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है ?

25 / 100

निम्नलिखित में से किसका शरीर सिर से पूँछ तक खंडित होता है?

26 / 100

1904 में क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था के रूप में 'अभिनव भारत' की स्थापना किसने की थी ?

27 / 100

निरंतर सक्रिय सिस्टम-प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते है ?

28 / 100

निम्‍नलिखित में से कौन संस्‍कृत का प्रथम व्‍याकरण विद था ?

29 / 100

कल्याणकारी राज्य संबन्धी विचार किसमें दिए गए हैं ?

30 / 100

मानव शरीर में सबसे बडी ग्रन्थि कौन-सी है?

31 / 100

ब्यूफर्ट स्केल (पैमाना) से क्या मापा जाता है?

32 / 100

भारत में 'हरित-क्रान्ति' का जनक किसे कहा जाता है ?

33 / 100

विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है ?

34 / 100

निम्नलिखित में किसके मध्य सिनेप्स अंतराल स्थित होता है?

35 / 100

भारत में निम्‍नलिखित में से कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है ?

36 / 100

द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है ?

37 / 100

राज्‍य सभा की कुल संख्‍या कितनी है ?

38 / 100

C++ ________ है।

39 / 100

संगमरमर, चट्टानों की किस श्रेणी में आता है?

40 / 100

भारत का कौन-सा राज्‍य सौर ऊर्जा उत्‍पादन में अग्रणी है ?

41 / 100

सरोजिनी नायडू को "नाइटिंगल ऑफ इण्डिया' का खिताब किसने दिया था ?

42 / 100

तारामण्‍डल 'सप्‍त-ऋषि' को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते हैं ?

43 / 100

कारगिल की लडाई में पाकिस्‍तान के विरूद्ध भारतीय सेना की आक्रमक को किस नाम से जाना जाता है ?

44 / 100

आर.बी.आई. का मुख्‍यालय कहाँ है ?

45 / 100

जल विद्युत केंद्र में टरबाइन किससे चलती है ?

46 / 100

विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है ?

47 / 100

अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन-सी बीमारी फैलेगी ?

48 / 100

हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन सी है ?

49 / 100

निम्‍नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है ?

50 / 100

उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था ।

51 / 100

मध्‍य रात्रि के सूर्य की भूमि' के नाम से जाना जाने वाला देश कौन-सा है?

52 / 100

भारत में 1936 में स्‍थापित प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान का क्‍या नाम रखा गया था ?

53 / 100

मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?

54 / 100

'अधिकार-पृच्छा' शब्द का शब्दिक अर्थ क्या है?

55 / 100

"सॉलिड वेस्ट" निम्नलिखित में से और किस नाम से जाना जाता है ?

56 / 100

लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा" किसे कहते हैं ?

57 / 100

लोक सभा अध्‍यक्ष अपना त्‍याग पत्र किसे सम्‍बोधित करते हैं?

58 / 100

प्रकृति में पानी का सबसे शुद्ध रूप क्‍या है ?

59 / 100

वाहनों को सुरक्षित मोड़ लेने के लिए आवश्यक केंद्रीय बल प्रदान करने हेतु किसी घुमावदार सड़क के बाहरी किनारे को आंतरिक किनारे से ऊपर करने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं।

60 / 100

कचरा प्रबन्‍धन की उस प्रणाली को क्‍या कहते हैं जिसमें सान्द्रित समुच्‍चय से प्रदूषकों को हटाने या निष्‍प्रभावी करने के लिए सूक्ष्‍म जीवों का प्रयोग किया जाता है ?

61 / 100

सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्किंग में निम्‍नलिखित युक्तियों की सूची में से कौन-सी युक्ति का प्रयोग भौतिक परत (फिजिकल लेयर) में होता है

62 / 100

रेडियो की टयूनिंग के लिए प्रयुक्‍त घटक मूलत: एक ‌_______________ होता है।

63 / 100

Octroi क्‍या है ?

64 / 100

कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है ?

65 / 100

अंतराष्ट्रीय वामपंथी दिवस कब मनाया जाता है ?

66 / 100

भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?

67 / 100

किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यो द्वारा बांटा गया है ?

68 / 100

सेक्‍सटैन्‍ट उपकरण का प्रयोग किसमें होता है?

69 / 100

प्रकाश-संश्‍लेषण के दौरान उन्‍मुक्‍त ऑक्‍सीजन कहाँ से आती है ?

70 / 100

गोलगुबंद क्या है ?

71 / 100

विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है ?

72 / 100

लोरेन्ज वक्र क्या दर्शाता है ?

73 / 100

राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि कौन थे?

74 / 100

मानव शरीर के किस अंग से इन्‍सुलिन का स्राव होता है?

75 / 100

ऐतिहासिक लखनऊ समझौते के निर्माता तथा विख्यातमन होने के लिए, 'हिंदू-मुस्लिम एकता के राजदूत' की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था?

76 / 100

_________ फेसबुक के संस्थापक हैं।

77 / 100

पुडुचेरी में पहली महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी?

78 / 100

ऊर्जा का वह कौन-सा स्रोत है जो सबसे कम भूमंडलीय तापमान बद़ाता है ?

79 / 100

सुभाष चन्‍द्र बोस ने निम्‍नलिखित में से किस पार्टी की स्‍थापना की थी ?

80 / 100

हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्‍योंकि

81 / 100

खेल नृत्य रूप 'थोडा' का संबंध किस राज्य से है?

82 / 100

भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस के प्रथम सत्र की अध्‍यक्षता किसने की ?

83 / 100

भारतीय स्‍वतन्‍त्रता के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे ?

84 / 100

चचनामा में कौन-सी विजय के इतिहास का रिकॉर्ड है ?

85 / 100

निम्‍नलिखित में से किस पुस्‍तक को 'समाजवाद की बाईबिल' कह्ते हैं ?

86 / 100

राष्ट्रीय हथकरगा दिवस कब मनाया जाता है ?

87 / 100

स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर इनमें से क्या होता है?

88 / 100

सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?

89 / 100

1876 में कलकत्ता में ___ द्वारा इंडियन नेशन ल एसोसिएशन की स्थापना की गयी थी।

90 / 100

पी. वी .सिंधू का नाम किस खेल से जुड़ा है ?

91 / 100

ट्रांजिस्‍टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है ?

92 / 100

निम्नलिखित में से कौन सा महारत्नों की सूची में नहीं आता?

93 / 100

ब्रिज किसमें अपनायी जाने वाली तकनीक है ?

94 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है ?

95 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है ?

96 / 100

माउण्‍ट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली प्रथम ‍छिन्‍न अंग वाली भारतीय महिला कौन है ?

97 / 100

राज्‍य सभा का सदस्‍य बनने के लिए न्‍यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

98 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सी गैस को 'हास्य गैस' कहते है ?

99 / 100

एक बिट डाटा के संग्रह के लिए किस सर्किट का प्रयोग होता है ?

100 / 100

निम्‍नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्‍मा-रोधी क्षमता होती है ?

Your score is

The average score is 47%

0%

जैसा कि आप जानते हैं Static Gk सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना Static Gk Questions के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन Static Gk Questions पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो Static Gk बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।

रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण Static Quiz अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।

SOME OTHER CATEGORIES FOR YOU
CURRENT AFFAIRS CLICK HERE
ALL FREE QUIZZES CLICK HERE
TOP 10 IN WORLDCLICK HERE
YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

आपको हमारी वेबसाइट पर रोज Static Gk Quiz पड़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।

Static Questions is very important for all Govt Exams like ssc exam , upsc exam and also for railway exams .

Topic Cover in This Article : Static Gk questions with answers in Hindi , Static Gk Questions in Hindi , Static Gk Questions for ssc exam , Static Gk Questions for Upsc exam , Static Gk Questions for Railway Exams etc .

THANKS.