
Latest Current affairs 2022 | Today’s Current Affairs in Hindi
20 November 2022 Current Affairs in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 20 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 20 November Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) देश का पहला मल्टीमॉडल लोजेस्टिक पार्क कोनसी कंपनी बनायेगी ?
Ans : रिलायंस इंडस्ट्रीज
Details : चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश का पहला मल्टी मॉडल लोजेस्टिक पार्क बनाने जा रही है ।
(2) हाल ही में जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया गया है ?
Ans : 15 नवंबर
Details : बिरसा मुंडा को सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ।
(3) हाल ही में देश का सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड कोनसा चुना गया है ?
Ans : रिलायंस जियो
Details : टीआरए ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है ।
(4) वांगला महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है ?
Ans : मेघालय
Details : वांगला महोत्सव को 100 ड्रम महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है ।
(5) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ डिजिटल साझेदारी की है ?
Ans : फिनलैंड
Details : डॉ जितेंद्र सिंह ने 14 नवंबर को नई दिल्ली में एक बैठक में इस पर सहमति व्यक्त की है ।
(6) हाल ही में आंध्र प्रदेश ने अपना कोनसा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाया है ?
Ans : 55वा
Details : यह 14 नवंबर से एक सप्ताह तक मनाया जाता है ।
(7) हाल ही में कोनसा देश आसियान में 11वं सदस्य के रूप में जुड़ा है ?
Ans : तिमोर – लेसते
Details : तिमोर – लेसते एशिया का सबसे युवा देश बनगया है ।
(8) हाल ही में स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?
Ans : नताशा पर्क मूसर
Details : इन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को हराया है । ये एक मशहूर वकील भी है ।
(9) अंतराष्ट्रीय व्यापर मेला कहाँ पर आयोजित किया गया है ?
Ans : प्रगति मैदान दिल्ली
Details : यह 41वां अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला है ।
(10) icc की सबसे मूल्यवान टीम में कोनसे 2 भारतीय खिलाड़ी चुने गए है ?
Ans : विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
Details : ICC की टीम में 6 अलग अलग देशो के खिलाड़ी भाग लेंगे ।
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
20 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs . Current affairs in English , Today’s Current Affairs in English , Current Affairs Today’s .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc , Current Affairs PDF , current affairs quiz , current affairs 2022 pdf , Gk current affairs 2022 , current affairs 2022 of India.
आपको 20 November 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
Some Queries of all students is what are the latest current affairs 2022 ? So here we discuss about current Affairs today and current Affairs pdf 2022 . For daily Current Affairs pdf you can daily visit here . We also provide current Affairs quiz and monthly current Affairs 2022 pdf . You can download yearly current Affairs pdf from table .
THANKS.
Leave a Reply