IAS interview

IAS INTERVIEW : ऐसी कौनसी चीज़ है जिसे आप अपने दाएं हाथ से नही छू सकते ?

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

इंटरनेट पर अक्सर सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से सवाल वायरल होते रहते है ।

सरकारी नोकरी के लिए भी सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण होती है ।

Top Gk Questions : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

WHATSAPP GROUPCLICK HERE
FREE PDFS NOTES CLICK HERE
CURRENT AFFAIRS CLICK HERE

ये सवाल आप अपने दोस्तों से पुछकर माइंड गेम भी खेल सकते है ।

आप ये जान सकते हैं आपके दोस्तों में या आपकी फैमिली में कौन कितना बुद्धिमान है ।

नमस्कार दोस्तों आज मैं प्रतियोगी परीक्षा एग्जाम्स के लिए GK, English, Reasoning, Math प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं !

इस टेस्ट में अलग-अलग विषयों के प्रश्न मौजूद हैं जिसका ऑनलाइन टेस्ट हमने आप सभी को नीचे प्रोवाइड किया है

यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना .

Gk के टेस्ट में कुल 20 क्वेश्चन आपसे पूछे जायँगे । जिनके ANSWER भी आपको साथ कि साथ बता दिए जायँगे । जिससे आपको वो ज्यादा समय तक याद रहे !

Today’s Topic

IAS INTERVIEW : ऐसी कौनसी चीज़ है जिसे आप अपने दाएं हाथ से नही छू सकते ?

ANS : आप अपने दायें हाथ की कोहनी को अपने दाहिने हाथ से नही छू सकते ।

In This Mock Test , You will Get the practice of History Gk Subject .

आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकेंड होंगे। टेस्ट शुरू करने के लिए Start Test बटन पर क्लिक करें।

आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हो तो यह आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आप सभी को जीके इंग्लिश रिजनिंग मैथ के मिक्स प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दिया है इस टेस्ट को करने से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर पाओगे इसलिए आप सभी इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना सभी प्रश्न महत्वपूर्ण ..

इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकरात्मक मार्किंग नही है ।

UPSC GK ONLINE TEST

0 votes, 0 avg
437

GK QUIZ

Static Gk test part 4

1 / 25

कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?

2 / 25

जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?

3 / 25

सेंट्रल बैंकिंग पुरस्कार 2022 में ' गवर्नर ऑफ़ द ईयर ’ का पुरस्कार किसने जीता है ?

4 / 25

'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

5 / 25

निम्न में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?

6 / 25

भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ?

7 / 25

उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?

8 / 25

किस राज्य की विधान सभा में सतलुज यमुना लिंक नहर को पूरा करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है ?

9 / 25

भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था ?

10 / 25

निम्नलिखित में से कौन उष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

11 / 25

त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ किनका हैं ?

12 / 25

महात्मा गांधी ग्रीन ट्राएंगल का अनावरण कहाँ किया गया है ?

13 / 25

किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

14 / 25

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

15 / 25

"सॉलिड वेस्ट" निम्नलिखित में से और किस नाम से जाना जाता है ?

16 / 25

किसने ' रिटेल टेक कंसोर्टियम ' की स्थापना की है ?

17 / 25

महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?

18 / 25

रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?

19 / 25

भारत के निर्वाचक आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता नहीं दिया गया है ?

20 / 25

भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ?

21 / 25

छिंदवाड़ा के संतरे को क्या नया नाम दिया गया है ?

22 / 25

' आयल इंडिया लिमिटेड ' के नए MD & Chairman कौन बने हैं ?

23 / 25

निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है ?

24 / 25

उस विश्व संस्था का नाम बताएं जो 1920 में स्थापित हुई और 1946 में भंग कर दी गई थी ?

25 / 25

स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुआ हुई ?

Your score is

The average score is 37%

0%

Note : इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं। टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे

General Knowledge Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

THANKS