Geography Quiz in Hindi : खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?

इंटरनेट पर अक्सर सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से सवाल वायरल होते रहते है । सरकारी नोकरी के लिए भी सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण होती है ।

WHATSAPP GROUPCLICK HERE
FREE PDFS NOTES CLICK HERE
CURRENT AFFAIRS CLICK HERE

ये सवाल आप अपने दोस्तों से पुछकर माइंड गेम भी खेल सकते है । आप ये जान सकते हैं आपके दोस्तों में या आपकी फैमिली में कौन कितना बुद्धिमान है । चलिए शुरू करते है ……

नमस्कार दोस्तों आज मैं प्रतियोगी परीक्षा एग्जाम्स के लिए GK, English, Reasoning, Math प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं इस टेस्ट में अलग-अलग विषयों के प्रश्न मौजूद हैं जिसका ऑनलाइन टेस्ट हमने आप सभी को नीचे प्रोवाइड किया है यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना .

Gk के टेस्ट में कुल 20 क्वेश्चन आपसे पूछे जायँगे । जिनके ans भी आपको साथ कि साथ बता दिए जायँगे । जिससे आपको वो ज्यादा समय तक याद रहे !

Today’s Topic

Geography Quiz in Hindi : खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?

In This Mock Test , You will Get the practice of History Gk Subject .

आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकेंड होंगे। टेस्ट शुरू करने के लिए Start Test बटन पर क्लिक करें।

आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हो तो यह आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आप सभी को जीके इंग्लिश रिजनिंग मैथ के मिक्स प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दिया है इस टेस्ट को करने से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर पाओगे इसलिए आप सभी इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना सभी प्रश्न महत्वपूर्ण ..

इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकरात्मक मार्किंग नही है ।

GEOGRAPHY GK ONLINE TEST

424
Created by CRAZY EXAM

Today's free test

1 / 20

कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

2 / 20

एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?

3 / 20

'विश्व परिवेश दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

4 / 20

कहाँ के उपराज्यपाल ने AVSAR पोर्टल लांच किया है ?

5 / 20

' प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स ' के नाम से किसे जाना जाता है ?

6 / 20

ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

7 / 20

भारत पेट्रोलियम में ग्राहक अनुभव को बढाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

8 / 20

हिमनद निर्मित घाटी अँग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है ?

9 / 20

मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?

10 / 20

वेदांत माधवन ने 'डेनिश ओपन स्विमिंग मीट' में कौनसा पदक जीता है ?

11 / 20

ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है ?

12 / 20

पहला खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट कहाँ आयोजित हुआ है ?

13 / 20

निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ?

14 / 20

इक्वेडोर की राजधानी कहाँ है?

15 / 20

राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

16 / 20

संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?

17 / 20

भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य है ?

18 / 20

किसने यूएई में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया है ?

19 / 20

_________ फेसबुक के संस्थापक हैं।

20 / 20

वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है ?

Your score is

The average score is 39%

0%

Note : इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं। टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे

GEOGRAPHY FOR UPSC SSC RAILWAY EXAMS

भारत के झील सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तथ्य – Important Facts about Lakes in India

(1) कश्मीर की वूलर झील झेलम नदी पर बनी गोखुर झील है| यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील (The largest freshwater lake) है।

(2) चिल्का झील खारे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है. इस लैगून झील में नौसेना का प्रशिक्षण केंद्र (Naval Training Center)भी है।

(3) ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित महाराष्ट्र के बुलढाना की लोनार झील एक क्रेटर झील (crater lake) है।

(4) उकाई (गुजरात) ताप्ति नदी पर स्थित मानव निर्मित झील (man-made lake) है।

(5) स्टेनले जलाशय तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बने मेट्टूर बाँध के पीछे बनी झील है।

(6) बेम्बनाड झील (केरल) में वेलिंग्टन द्वीप है जहाँ पर नौकायान प्र्तियोगताएँ भी होती है।

(7) राणाप्रताप सागर जवाहर सागर (राजस्थान) एवं गांधी सागर (मध्य प्रदेश) चम्बल नदी पर स्थित झीलें है।

(8) गोविन्द वल्लभ पन्त सागर (उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) सोन की सहायक नदी रिहंद पर बनाई गई झील है।

(9) पेरियार झील एक कृत्रिम झील (artificial lake) है।

(10) लोकटक झील (मणिपुर) मीठे पानी की पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी झील है. इस झील में “किबुललामजाओ” नामक तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क (Keibul Lamjao National Park) है।

(11) राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना (National Lake Conservation Project) का आरम्भ केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जून, 2001 में किया गया था|

(12) भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (artificial lake) गोविन्द सागर झील है. यह पंजाब के रोपड़ जिले में सतलज नदी पर स्थित भाखड़ा-नांगल परियोजना के तहत बने बाँध से निर्मित हुआ है।

(13) साम्भर एवं डीडवाना लार मरुस्थल के पूर्वी सिरे पर खारे पानी की झीलें (salt water lakes) हैं। साम्भर झील बौलसन (bolsena lake) एवं डीडवाना झील प्लाया का उदाहरण है।

SOME CATEGORIES FOR YOU

THANKS