
31 May 2022 Current Affairs Online Test in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 31 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 31 May Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) सरकार ने कब से कागज आयात निगरानी प्रणाली के अंतर्गत कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है ? Since when has the government made registration mandatory for the import of paper under the Paper Import Monitoring System ?
Ans : 1 अक्टूबर
(2) 30 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? Which day is celebrated on 30th May ?
Ans : हिन्दी पत्रकारिता दिवस
(3) टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली किस खिलाडी को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है ? Which player , who won the Bonz Medal in the Tokyo Olympics, has been elected as the chairman of the IBA Athletes Committee ?
Ans : लवलीना बोर्गोहेन
(4) किस केंद्रीय मंत्री ने जम्मू के भद्रवाह में देश के पहले “लैवेंडर फेस्टिवल” का उद्घाटन किया है ? Which Union Minister has recently inaugurated the country’s first “Lavender Festival” in Bhaderwah, Jammu ?
Ans : डॉ जितेंद्र सिंह
(5) किसने भारतीय निर्यातकों और विदेशी खरीदारों के लिए पहला B2B डिजिटल मार्केटप्लेस लांच किया है ? Who has launched the first B2B digital marketplace for Indian exporters and overseas buyers ?
Ans : फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन
(6) तीसरा ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की शुरुआत किस शहर में हुई है ? In which city has the 3rd Global Organic Expo 2022 started recently ?
Ans : नई दिल्ली
(7) भारत के किस राज्य में पाई गयी बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है ? The new species of monkey found in which state of India has been named after Sela Pass ?
Ans : अरुणाचल प्रदेश
(8) किस बैंक ने विदेशी मुद्रा उधार देने के लिए गिफ्ट सिटी में एक शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है ? Which banks has given approval to open a branch in GIFT City for foreign currency lending ?
Ans : MUFG बैंक ऑफ जापान
(9) दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना “निगाह” की शुरुआत की है ? Name the Chief Commissioner of Delhi Customs, who has recently launched the project “Nigah” at ICD Garhi Harsaru, Gurugram ?
Ans : सुरजीत भुजबल
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
31 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc .
आपको 31 May 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Very nice
One of the best