May 2022 Current Affairs

31 May 2022 Current Affairs Online Test in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 31 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।

Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 31 May Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .

ONE LINERS CURRENT AFFAIRS

(1) सरकार ने कब से कागज आयात निगरानी प्रणाली के अंतर्गत कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है ? Since when has the government made registration mandatory for the import of paper under the Paper Import Monitoring System ?

Ans : 1 अक्‍टूबर

(2) 30 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? Which day is celebrated on 30th May ?

Ans : हिन्दी पत्रकारिता दिवस

(3) टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली किस खिलाडी को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है ? Which player , who won the Bonz Medal in the Tokyo Olympics, has been elected as the chairman of the IBA Athletes Committee ?

Ans : लवलीना बोर्गोहेन

(4) किस केंद्रीय मंत्री ने जम्मू के भद्रवाह में देश के पहले “लैवेंडर फेस्टिवल” का उद्घाटन किया है ? Which Union Minister has recently inaugurated the country’s first “Lavender Festival” in Bhaderwah, Jammu ?

Ans : डॉ जितेंद्र सिंह

(5) किसने भारतीय निर्यातकों और विदेशी खरीदारों के लिए पहला B2B डिजिटल मार्केटप्लेस लांच किया है ? Who has launched the first B2B digital marketplace for Indian exporters and overseas buyers ?

Ans : फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन

(6) तीसरा ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की शुरुआत किस शहर में हुई है ? In which city has the 3rd Global Organic Expo 2022 started recently ?

Ans : नई दिल्ली

(7) भारत के किस राज्य में पाई गयी बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है ? The new species of monkey found in which state of India has been named after Sela Pass ?

Ans : अरुणाचल प्रदेश

(8) किस बैंक ने विदेशी मुद्रा उधार देने के लिए गिफ्ट सिटी में एक शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है ? Which banks has given approval to open a branch in GIFT City for foreign currency lending ?

Ans : MUFG बैंक ऑफ जापान

(9) दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना “निगाह” की शुरुआत की है ? Name the Chief Commissioner of Delhi Customs, who has recently launched the project “Nigah” at ICD Garhi Harsaru, Gurugram ?

Ans : सुरजीत भुजबल

CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST

FREE QUIZZES CLICK HERE

जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।

रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।

31 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।

Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .

SOME OTHER CATEGORIES

LATEST JOBS CLICK HERE
ALL FREE QUIZZES CLICK HERE
TOP 10 IN WORLDCLICK HERE
YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM GROUPCLICK HERE

आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।

आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।

Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc .

आपको 31 May 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।

THANKS.