
27 November 2022 Current Affairs in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 27 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 27 November Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) हाल ही में सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans : उमा शर्मा
Details : उमा शर्मा कथक नृत्यंगना है ।
(2) यूनेस्को – मदनजीत सिंह पुरस्कार 2022 किसने जीता है ?
Ans : फ्रांका मा – इह सुलेम योंग
Details : यह पुरस्कार हर 2 साल में दिया जाता है ।
(3) भारत मे सबसे अधिक स्थापित ग्रिड – इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता किस राज्य में है ?
Ans : कर्नाटक
Details : दूसरे स्थान पर तमिलनाडु राज्य है ।
(4) भारतीय सेना ने ” शत्रुनाश अभ्यास ” कहाँ पर आयोजित किया है ?
Ans : राजस्थान
Details : यह अभ्यास थार रेगिस्तान में किया गया है ।
(5) नोसेनिक अभ्यास नसीम अल ब्रह्म 2022 भारत और किस देश के मध्य हुआ है ?
Ans : ओमान
Details : इसका आखिरी संस्करण 2019 में गोवा में आयोजित किया गया था।
(6) हाल ही में ” जयपुर फुट यूएसए ” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans : दानिस मंजूर भट्ट
Details : इस पुरस्कार की शुरुवात भारतीयों के निस्वार्थ कार्य को चिह्नित करने और सम्मानित करने के लिए की गई है ।
(7) हाल ही में किस बैंक को रूस के साथ रुपया व्यापार के लिए RBI की मंजूरी मिल गयी है ?
Ans : HDFC बैंक और केनरा बैंक
Details : इनसे पहले तीन बैंको को मंजूरी मिली हुई है ।
(8) अचंता ओर माप हेतु अंतराष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले 7वे भारतीय कौन बने है ?
Ans : प्रोफेसर वेणु गोपाल
Details : इसे पेरिस में 1875 में स्थापित किया गया था ।
(9) ऑनलाइन गेमिंग पर कितने प्रतिशत GST लगाया जाएगा ?
Ans : 28%
(10) छठा ATP फाइनल खिताब किसने जीता है ?
Ans : नोवाक जोकोविच
Details : नोवाक जोकोविच सर्बिया के खिलाड़ी है ।
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
27 November 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs . Current affairs in English , Today’s Current Affairs in English , Current Affairs Today’s .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc , Current Affairs PDF , current affairs quiz , current affairs 2022 pdf , Gk current affairs 2022 , current affairs 2022 of India.
आपको 1 November 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Leave a Reply