
24 May 2022 Current Affairs Online Test in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 24 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 24 May Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) ‘एंथनी अल्बनीज’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans : ऑस्ट्रेलिया
(2) G7 देशों ने किसे वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी है ?
Ans : यूक्रेन
(3) किस राज्य ने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हांसिल किया है ?
Ans : गोवा
(4) Paytm ने किसे अपने MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans : विजय शेखर शर्मा
(5) वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की 5 दिवसीय वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
Ans : पीयूष गोयल
(6) ‘द ग्रेट गामा’ की 144वीं जयंती कब मनायी गयी है ?
Ans : 22 मई
(7) सरकार ने कितने लाख के अधिक जमा या निकासी के लिए पैन आधार अनिवार्य किया है ?
Ans : 20
(8) किस देश ने अंतरिक्ष टेलीस्कोप के साथ दुनियां के पहले रहने योग्य ग्रह के खोज की योजना बनायी है ?
Ans : चीन
(9) नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी ने किस हिमालय पर विश्व का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन स्थापित किया है ?
Ans : माउंट एवरेस्ट
(10) वेल्थ मेनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म वेल्थडेस्क को कौन खरीदेगा ?
Ans : फ़ोन पे
(11) कौनसा बैंक एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचेगा ?
Ans : IDBI बैंक
(12) वित्त वर्ष 2022 में भारत को कितने अरब डॉलर का FDI प्राप्त हुआ है ?
Ans : 83.57
(13) किसके द्वारा वैश्वित 2000 सार्वजनिक कंपनियों की सूची जारी की गयी है ?
Ans : फोर्ब्स
(14) किसने घोषणा की कि भारत टीबी के लिए भारत में निर्मित’ स्किन टेस्ट शुरू करेगा ?
Ans : मनसुख मण्डवीय
(15) किसने यूएई टी20 लीग में फ्रेंचाइजी हांसिल की है ?
Ans : अडानी ग्रुप
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
24 May 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc .
आपको 24 May 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Leave a Reply