
21 August 2022 Current Affairs in Hindi And English . आज की करंट अफेयर्स , 21 August 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ओर इंग्लिश में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 21 August Current Affairs in Hindi and English . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) हाल ही में BCCI के किस पूर्व सचिव का निधन होगया है ?
Ans : अमिताभ चौधरी
व्याख्या : इन्होंने 2005 से 2009 तक टीम इंडिया में मैनेजर के पद पर काम किया है ।
(2) हाल ही में आयरलैंड के किस स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?
Ans : केविन ओ ब्रायन
व्याख्या : वो एक आल राउंडर खिलाड़ी है ।
(3) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 25 सालो में कितने प्रण पूरे करने की घोषणा की है ?
Ans : 5
व्याख्या : वर्ष 2047 तक ये 5 प्रण देश को पूरे करने है ।
पहला प्रण – विकसित भारत का लक्ष्य
दूसरा प्रण – गुलामी के हर अंश से मुक्ति
तीसरा प्रण – अपनी विरासत पर गर्व करना
चौथा प्रण – एकता और एकजुटता
पांचवा प्रण – नागरिको में कर्तव्य की भावना का होना ।
(4) भारत सरकार ने बेहतर उद्योग और अनुसंधान के लिए किस मंच का अनावरण किया है ?
Ans : मंथन मंच
व्याख्या : भारत सरकार के प्रधान वेज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद है ।
(5) NIPAM ने कितने छात्रों को बौद्धिक संपदा जागरूकता ओर बुनियादी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पूरा किया है ?
Ans : 10 लाख
व्याख्या : इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा ( कक्षा 8 से 12 ) के छात्रों में रचनात्मक और नवाचार की भावना का विकास करना है ।
(6) भारत ने हाल ही में डोर्नियर समुंद्री टोही विमान किसको उपहार स्वरूप दिया है ?
Ans : श्री लंका
व्याख्या : विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस विमान से श्रीलंका अपने जलक्षेत्र में मानव और मादक पदार्थो की तस्करी रोक पायेगा ।
(7) ” वोस्टक 2022 ” सैन्य अभ्यास किस देश मे होगा ?
Ans : रूस
व्याख्या : इसमें रूस , भारत , चीन , बेलारूस , ताजिकिस्तान , मंगोलिया ओर अन्य देश भी शामिल होंगे ।
(8) आपातकालीन क्रेडिट कार्ड लाइन गारंटी योजना की शीमा कितने रुपये करदी है ?
Ans : 5 लाख करोड़
व्याख्या : पहले ये शीमा 4.5 लाख करोड़ थी ।
(9) ” विजिल आंटी ” नामक अभियान की शुरवात किस बैंक ने की है ?
Ans : HDFC बैंक
व्याख्या : इसका उद्देश्य एक सुरक्षित बैंकिंग की आदतों को बड़वा देना है ।
(10) किस भारतीय को सयुंक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय इंटरनेट पेनल में नियुक्त किया गया है ?
Ans : अलकेश कुमार
व्याख्या : अलकेश कुमार भारत के इलेक्ट्रॉनिक ओर सूचना सचिव है ।
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
21 August 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs . Current affairs in English , Today’s Current Affairs in English , Current Affairs Today’s .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc , Current Affairs PDF , current affairs quiz , current affairs 2022 pdf , Gk current affairs 2022 , current affairs 2022 of India.
आपको 21 August 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Leave a Reply