
20 January 2023 Current Affairs in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 20 January 2023 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 20 January Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
TODAY’S CURRENT AFFAIRS
(1) World Economic Forum की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई है ।
Details : विश्व आर्थिक मंच की पाँच दिवसीय वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में 16 जनवरी 2023 को शुभारंभ हुआ। यह विश्व आर्थिक मंच का 53वां संस्करण है । जिसका आयोजन 20 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच का 53वां संस्करण के बैठक की थीम ‘कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड’ (‘विभाजित दुनिया में सहयोग’) है। बैठक में चर्चा के मुख्य विषयों जैसे यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति, जयवायु परिवर्तन आदि पर चर्चा की संभावना है ।
(2) गांधीनगर में 22 से 24 जनवरी 2023 के दौरान आयोजित होगी B20 इंसेप्शन की बैठक
Details : गुजरात में आयोजित होने वाली 15 बैठकों में से पहली बैठक बिजनेस 20 इंडिया इंसेप्शन मीटिंग है, जो 22 से 24 जनवरी, 2023 के दौरान गांधीनगर में आयोजित होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने जी20 की अध्यक्षता प्राप्त की है। भारत के लिए जी20 की अध्यक्षता देश के इतिहास में एक निर्णायक घटना है , क्योंकि यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के दौरान मिली है। 18वीं जी20 समिट सितंबर-2023 में आयोजित होगी ।
(3) SBI ने वेयरहाउसिंग एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ।
Details : किसानों को खेती के खर्चों के लिए सस्ता लोन देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने वेयरहाउसिंग एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ एमओयू किया है। इस एमओयू की मदद से डब्लूडीआरए के साथ रजिस्टर्ड गोदामों से जारी इलेक्ट्रॉनिक निगोशिएबल वेयरहाउस रिसीट पर किसानों को कर्ज दिया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी किसान के पास जमीन का होना अनिवार्य है। लेकिन, अब किसान गोदाम में रखी अपनी फसल पर भी कर्ज ले सकेंगे। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा के अनुसार डब्ल्यूडीआरए के साथ भागीदारी से किसानों को उनकी पैसों से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक वित्त का अतिरिक्त विकल्प देगा।
(4) 1961 के बाद पहली बार चीन की आबादी घटी
Details : चीन की जनसंख्या में साल 1961 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चीन में अब नकारात्मक जनसंख्या ग्रोथ शुरू हो गई है । बता दें कि चीन में मरने वालों का आंकड़ा, पैदा होने वाले बच्चों से ज्यादा है । चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 के अंत में देश की जनसंख्या 1.41175 अरब थी जो कि साल 2021 के 1.41260 अरब के मुकाबले कम है ।
(5) गणतंत्र दिवस समारोह 2023 नई दिल्ली में शुरू हुआ
Details : गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के हिस्से के रूप में और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती ( जिसे पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है ) को मनाने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति तथा जनजातीय नृत्य महोत्सव ‘आदि शौर्य – पर्व पराक्रम का’ नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23 एवं 24 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा। सशस्त्र बलों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति तथा जनजातीय नृत्य शैली की विषयवस्तु पर आधारित इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान पर प्रकाश डालना है। रक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल समन्वयक की भूमिका निभा रहा है।
(6) सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथा रहा Shah Rukh Khan का स्थान, टॉम क्रूज को भी पछाड़ा
Details : शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट भी सामने आई हैं । जिसमें शाहरुख खान चौथे पायदान पर आ गए है। इस बार शाहरुख खान ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार लिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जेरी सीनफेल्ड है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस लिस्ट में इंडिया के अकेले एक्टर है। शाहरुख खान की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर की है।
(7) भारत में नवोन्मेषण और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए “जियोस्पेशियल हैकथॉन” लॉन्च किया गया
Details : केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी डॉ जितेंद्र सिंह ने 14 जनवरी को भारत के भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए “भू-स्थानिक हैकथॉन” का शुभारंभ किया। हैकथॉन भारत के भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा।
(8) प्रधानमंत्री ने ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया
Details : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया है और छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का आग्रह किया है ।
(9) बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल 2023 में रियल मैड्रिड को हराया
Details : बार्सिलोना ने 15 जनवरी 2023 को सऊदी अरब में रियल मैड्रिड को 3-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता। कोच जावी हर्नांडीज के इस टीम का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली ट्रॉफी है। युवा मिडफील्डर गावी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद स्कोर करने के साथ दो असिस्ट भी किए। रॉबर्ट लेवांदॉस्की और पेड्री गोंजालेज को गोल करने में मदद भी की। काफी समय बाद बार्सिलोना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है ।
(10) वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत का राजकोषीय घाटा 17.5 लाख करोड़ रुपये: SBI
Details : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आगामी भारतीय बजट घटती मुद्रास्फीति के वैश्विक माहौल के बीच राजकोषीय समेकन के रोडमैप का पालन करना सरकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण होगा। भारतीय स्टेट बैंक के एक शीर्ष अर्थशास्त्री ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए, यह नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) संख्या को 10 प्रतिशत से काफी अधिक निर्धारित करना मुश्किल बना सकता है, जिसमें अपस्फीति लगभग 3.5 प्रतिशत है। लेकिन इसका मतलब यह भी हो सकता है कि लगभग 6.2 प्रतिशत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि से अधिक हो ।
FREE ONLINE TEST
HISTORY GK | CLICK HERE |
INDIAN GK | CLICK HERE |
WORLD GK | CLICK HERE |
POLITY GK | CLICK HERE |
GEOGRAPHY GK | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
20 January 2023 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs . Current affairs in English , Today’s Current Affairs in English , Current Affairs Today’s .
SOME OTHER CATEGORIES
JOBS | SCIENCE | HISTORY |
HOME | GK QUIZ | GEO QUIZ |
POLITY | SPORTS | SYLLABUS |
TRICKS | COMPUTER | INDIAN GK |
NOTES | ECONOMY | WORLD GK |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc , Current Affairs PDF , current affairs quiz , current affairs 2022 pdf , Gk current affairs 2022 , current affairs 2022 of India.
आपको 20 January 2023 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Nice sir
Todao is current affairs ver nice
Thank’s my all teacher