
14 April 2022 Current Affairs Online Test in Hindi . आज की करंट अफेयर्स , 14 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 14 April Current Affairs in Hindi . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) ‘ मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
Ans : 12 अप्रैल
(2) शाहबाज शरीफ किस देश के 23 वें प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans : पाकिस्तान
(3) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम का उद्घाटन किया है ?
Ans : तमिलनाडु
(4) किसे 56 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans : नीलमणि फुकन
(5) JSW उत्कल स्टील को किस राज्य में ग्रीनफील्ड प्लांट के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिली है ?
Ans : ओड़िशा
(6) ‘ शिव कुमार सुब्रमन्यम ‘ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans : अभिनेता
(7) DRDO ने टेंक रोधी निर्देशित मिसाइल ‘ हेलिना ‘ का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
Ans : राजस्थान
(8) भारत पेट्रोलियम में ग्राहक अनुभव को बढाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
Ans : माइक्रोसॉफ्ट
(9) कहाँ के उपराज्यपाल ने AVSAR पोर्टल लांच किया है ?
Ans : जम्मू कश्मीर
(10) तेलंगाना ने व्यापार निवेश को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans : थाईलैंड
(11) किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटना बनाया है ?
Ans : IIT मद्रास
(12) कला और संस्कृति के लिए राष्ट्रीय डेल्फिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans : भारत
(13) चौथा US – India 2 + 2 मंत्रिस्तरीय संवाद कहाँ हुआ है ?
Ans : वाशिंगटन डीसी
(14) किसने भारत पाक सीमा पर सीमा दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया है ?
Ans : अमित शाह
(15) मार्च 2022 का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया है ?
Ans : बाबर आजम ओर राचेल हेन्स
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
14 April 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc .
आपको 14 April 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
Great👍👍👍💯💯💯
Verry nice sir