
11 August 2022 Current Affairs in Hindi And English . आज की करंट अफेयर्स , 11 August 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में ओर इंग्लिश में ।
Daily Current Affairs . Today’s Current Affairs . 11 August Current Affairs in Hindi and English . Current Affairs Today .
ONE LINERS CURRENT AFFAIRS
(1) महिला एकल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?
Ans : पीवी सिंधू
व्याख्या : पीवी सिंधू दुनिया की सातवे नम्बर की खिलाड़ी है ।
(2) RBI ने हाल ही में सम्पदना स्फूर्ति फाइनेंस पर कितने रुपये का जुर्माना लगया है ?
Ans : 2.33 करोड़
व्याख्या : यह जुर्माना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत लगाया गया है ।
(3) ” वन नेशन , वन कार्ड ” योजना के कितने साल पूरे होगये है ?
Ans : तीन साल
व्याख्या : इस योजना के शामिल होने वाला नवीनतम राज्य असम है ।
(4) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मैडल किस खिलाड़ी ने जीते है ?
Ans : एम्मा मैक्कन
व्याख्या : एम्मा मैक्कन ऑस्ट्रेलिया की 28 वर्षीय खिलाड़ी है ।
(5) कर्नाटक रत्न से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
Ans : पुनीत राजकुमार
व्याख्या : उनको यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा । 1 नवंबर को ।
(6) डिफेंस एक्सपो का 12वा संस्करण कहाँ पर आयोजित होगा ?
Ans : गांधीनगर
व्याख्या : डिफेंस एक्सपो का आयोजन इस साल 18 से 22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा ।
(7) कोलंबिया के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
Ans : गुस्तावो पेट्रो
व्याख्या : कोलंबिया की राजधानी बोगोटा है और मुद्रा कॉलोम्बियाई पेसो है ।
(8) हाल ही में किस राज्य में उच्च शिक्षा में 100% राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा की है ?
Ans : गोवा
व्याख्या : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत है ।
(9) नए टैक्स प्लेटफार्म पर पेमेंट गेटवे सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक कौनसा बना है ?
Ans : फेडरल बैंक
व्याख्या : फेडरल बैंक केरल में है ।
(10) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans : बिहार
व्याख्या : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्य के राज्यपाल फागु चौहान को दिया है ।
CURRENT AFFAIRS ONLINE TEST
FREE QUIZZES | CLICK HERE |
जैसा कि आप सब जानते है करंट अफेयर्स सभी सरकारी नोकरियों के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है । बिना करंट अफेयर्स के आप किसी भी एग्जाम में अच्छे नम्बर नही ला सकते । इसीलिए आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है । upsc के एग्जाम में तो करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा पूछी जाती है ।
रेलवे के लिए करंट अफेयर्स , upsc के लिए करंट अफेयर्स , एसएससी के लिए करंट अफेयर्स और सभी राज्य के एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स यहां अपलोड की जाती है । आज की महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगर आपको अच्छी लगे तो comments बॉक्स में जरूर बताएं ।
11 August 2022 करंट अफेयर्स हिंदी में सभी एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है । करंट अफेयर्स के साथ साथ आप यहां से अपनी जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हो ।
Most Important Current Affairs in Hindi . And Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs . Current affairs in English , Today’s Current Affairs in English , Current Affairs Today’s .
SOME OTHER CATEGORIES
LATEST JOBS | CLICK HERE |
ALL FREE QUIZZES | CLICK HERE |
TOP 10 IN WORLD | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
आपको हमारी वेबसाइट पर रोज़ करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल सकती है । इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 9068790786 से जुड़ सकते है या रोज़ हमारी वेबसाइट पर visit कर सकते है । एक साल की करंट अफेयर्स हिंदी में यहां आपको मिलजयगी। जल्दी ही सब एग्जाम के सिलेबस आपको यही मिलेंगे ।
आज की करंट अफेयर्स में हमने देश विदेश की खबरे औऱ भारत मे वर्तमान में क्या चल रहा है ये सब बताया है । आपको करंट अफेयर्स upsc के एग्जाम के लिए बहुत फायदेमंद है । अगर आप रोज हमारे यहां से करंट अफेयर्स पढ़ोगे तो आपके करंट अफेयर्स से एक भी नंबर नही कटेगा ।
Topic Cover in This Article : Today’s important news , latest current affairs , today’s current affairs , sports news , political news , national news , international news and important facts , gktoday in hindi , current affairs in hindi , gk today current affairs , daily current affairs , current gk in hindi , latest current affairs questions and answers and current affairs for upsc , Current Affairs PDF , current affairs quiz , current affairs 2022 pdf , Gk current affairs 2022 , current affairs 2022 of India.
आपको 11 August 2022 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे TELEGRAM CHANNEL को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
THANKS.
suhailmalik9950@gmail.com
Address. Mussepur Pali
Mobile number. 7900219950
Jila . Bijnor
Tehsil. Dhampur
Bahut acha hai👌👌👌👌👌